STORYMIRROR

Rashi Rai

Drama

5.0  

Rashi Rai

Drama

मेरे शब्द

मेरे शब्द

1 min
13.8K


शुक्र है कि फिक्र करने में हम शुमार रहते हैं,

हम उसमें खुशगवार रहते हैं।

ख्वाहिश बढ़ा ले,

कोशिश और ज्यादा करें।


कुछ गलतियाँ आप माफ करो,

कुछ हम नजर अंदाज करें।

कुछ पहल आप करो,

कुछ चंचल हम बनें।


कुछ आप हमें समझो,

कुछ हम समझे आपको।

कभी हँसना रुलाना,

कभी रुठो को मनाना।


ये वक़्त की लहर कभी थमी नहीं,

रुकती हुई लगे मगर कभी रुकती नहीं !


हम इसमें ही मलहार रहते हैं,

शुक्र है कि फिक्र करने में हम शुमार रहते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama