काफिराना
काफिराना
1 min
187
समां है काफिराना
कुछ कहने का बहाना
दिल की बात बोलो
इज़हार -ए -मोहब्बत पर
दिल की कलम से
लिखो
और कह ही दो
बहुत हुई इधर उधर की बातें
कहने की करी कोशिशें
वो भी बीती कई रातें
जब तक प्यार है दिल से
इसको संभालना
प्यार सिर्फ शब्द हो
तो इसको ना उलझाना
देखा देखी करना हो
तो नया ट्रेंड नया
गेटअप अपना लो
खुद की तमन्ना
गर हो तो ही कहना
समां है काफिराना...
