मेरे साथि साईं
मेरे साथि साईं
मेरे साथि साईं,
तुमने ना कभी मुझे भुलाया,
ना ही कभी मेरा साथ छोड़ा l
मेरे हर सुख दुख मैं,
तुमने है मेरा साथ निभाया।
तुम हो सच्चे भगवान,
तुमहो मेरे साथी साईं,
मेरे ईश्वर मेरे भगवान।
जब मुझे ना सुझा कोई रास्ता,
जब मिली ना कोई मंजिल,
तब तुमने दिए की लौ की तराह,
मेरे अंधकार को दूर किया,
तुमने मुझे रास्ता दिखलाया।
तुमने मेरे जीवन की डोर है संभाली,
इसको ना कभी छोड़ना भगवान,
तुमहो मेरे साथि, मेरे साईं भगवान।
