मेरे मरने के बाद...
मेरे मरने के बाद...
मेरे मरने के बाद
जब खोलोगे मेरा कमरा
तो मिलेगी तुम्हें
एक अधजली डायरी
और एक टूटा पेन
जिन्हें मैं अपने मन के अन्तर्द्वन्द
के हाथों हार
तोड़ और जला जाऊँगा
उसी दिन होगी मेरी भी मृत्यु।
