देवता आते होंगे
देवता आते होंगे


टीले वाले मंदिर में
शाम की आरती होती है
और बजती है घंटी
जिसे सुनकर दादीजी
खोल देती है
घर की सारी खिड़कियाँ
की अब उनके देवता
घर आते होंगे।
टीले वाले मंदिर में
शाम की आरती होती है
और बजती है घंटी
जिसे सुनकर दादीजी
खोल देती है
घर की सारी खिड़कियाँ
की अब उनके देवता
घर आते होंगे।