STORYMIRROR

Mrs. Mangla Borkar

Romance Inspirational

3  

Mrs. Mangla Borkar

Romance Inspirational

मेरे जीवनसाथी

मेरे जीवनसाथी

1 min
262

जब हारने लगूँ ख़ुद से ही, तो मुझे संभाल लेना।

जब हिम्मत साथ छोड़ने लगे, तो मेरा

हाथ थाम लेना।

हर अंधेरे में साथ चलना, हर मुसीबत में

ढाल बनकर रहना।

ऐ मेरे जीवनसाथी- हर हाल में मेरे साथ रहना।।


मेरे श्रृंगार का आधार तुझसे ही, इसे

तू बख़ूबी समझना।

मेरे होठों की मुस्कुराहट बनकर, मेरे जीवन में

खुशियां तू भरना।

मांग की सिंदूर में सदा चमकते रहना, और

चूड़ियों की खनखनाहट में स्वर तू भरना।


मेरे होठों पर बात आने से पहले ही,

मेरे दिल की भावनाओं को तू समझ लेना।

मेरे गुस्से और नाराज़गी पर, तू अपने प्यार की

फुहारों की बारिश करना।

ऐ मेरे जीवनसाथी- सात जन्मों तक

तू बस मेरा ही रहना।।

               


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance