मेरे हिस्से की ख़ुशी
मेरे हिस्से की ख़ुशी
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
ऐ खुदा
मेरे महबूब को सलामत रखना,
बस यही एक
अर्जी हैं आपसे !
वो मेरे साथ हैं तो मुझे
डर नहीं हैं,
किसी भी अभिशाप से !
उसके हर एक गम मुझे दे देना,
भले ही मेरे हिस्से की खुशी
छीन लेना,
मैं कुछ नहीं बोलूंगा,
बस मेरी जान को
मेरी जान से दूर मत होने देना !
उसकी आँखों में हँसी,
होठों पे ख़ुशी
बरकरार रहे,
वो भी तड़पे सर्द रातों में,
उसे भी मुझसे प्यार रहे,
ऐ खुदा उसे कभी भी गम ना आने देना,
भले ही मेरे हिस्से की ख़ुशी छीन लेना !