STORYMIRROR

Swati Tyagi

Children Inspirational Others

3  

Swati Tyagi

Children Inspirational Others

मेरा सपना

मेरा सपना

1 min
881


दिल के किसी कोने में ये सपना मचलता है

कि उन नन्ही पलकों के पीछे मेरा ही कोई ख़्वाब पलता है


उसके साथ मेरा सपना बढ़ता है

नाज़ुक सी हथेलियों में शायद मेरा नाम कहीं लिखा है


मेरी गोद में बेफिक्री से उसका सो जाना

आँख खुले तो मुझे देखकर कभी मुस्कुरा देना


उसको गोद में लिए हज़ारों सपने देखती हूँ

उसकी ज़िन्दगी में अपना क़िरदार ढूंढती हूँ


मेरा नाम पुकारती हुई, मेरे साथ खेलती हुई, मेरे दिल का अरमान है वो

डरकर मुझसे लिपटती हुई, मेरे साथ खुद को महफूज़ समझती हुई, मेरी पहचान है वो


कहीं बिखर न जाये हर पल संभालती हूँ

तन्हाइयों में अपने प्यार से इसे सपने को संवारती हूँ


दिल के किसी कोने में ये सपना मचलता है

कि उन नन्ही पलकों के पीछे मेरा ही कोई ख़्वाब पलता है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children