हौसला व विश्वास
हौसला व विश्वास
1 min
242
डाली से टूटा फूल
फिर से
नहीं लग सकता है
लेकिन
डाली मजबूत हो
तो उस पर
नया फूल खिल
सकता है।
उसी तरह
ज़िन्दगी में
खोये पल को
ला नहीं
सकते।
लेकिन
हौसलें और विश्वास
से आने वाले
हर पल को
खूबसूरत बना
सकते हैं।
