मेरा प्यार
मेरा प्यार
मुझे पता है
तुम्हें जाना है
पर जाते जाते एक बार
पीछे मुड़कर मुस्कुरा दो
मेरी जिंदगी की तमन्ना यह है
कि मैं तुम्हारे मुस्कुराते हुए
चेहरे को सदा याद करते करते
अपनी पूरी जिंदगी गुजार दूँ।
तुम्हें पता है
तुम्हारीे मुस्कुराते हुए
चेहरे के पीछे क्या छिपा है
उसमें छिपा हैं मेरा प्यार।

