STORYMIRROR

Krishna Basera

Drama

3  

Krishna Basera

Drama

मेरा ईश्वर भी तू मेरा संसार माँ

मेरा ईश्वर भी तू मेरा संसार माँ

1 min
587

तेरी पहली नजर मेरा पहला प्यार माँ

मेरा ईश्वर भी तू मेरा संसार माँ।


तूने उँगली पकड कर है चलना सिखाया

तूने जीवन का मर्म हर पल समझाया।


तेरी झिड़कियों मे भी बहता प्यार माँ

मेरा ईश्वर भी तू मेरा संसार माँ।


तेरी गोदी के जैसा न उपवन यहाँ

तेरी ममता के आँचल मे सारा जहाँ।


तेरी अँसुवन की धारा मे पीड़ा है गहरी

तेरी खुशियों मे मेरी ही खुशियाँ ठहरी।


तेरी इनायत है ये जिन्दगी तेरा उपकार माँ

मेरा ईश्वर भी तू मेरा संसार माँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama