STORYMIRROR

Shruti Sharma

Tragedy Action Inspirational

4  

Shruti Sharma

Tragedy Action Inspirational

मेरा भारत महान

मेरा भारत महान

1 min
269

जनाब ये वो भारत है जिसने गुलामी की बेड़ियों में न जाने कितने वर्ष बिताए थे,

लौ बुझ न जाए कहीं आजादी की इसलिये कितने घरों ने अपने चिराग बुझाए थे,

कितने झूले फाँसी पर इसका कोई हिसाब नहीं

जिन्होंने देकर बलिदान लिख डाली यश गाथा जनाब उन्हीं पर कोई किताब नहीं,

ताउम्र दबे रहेंगे बोझ तले शहीद इतना कर्ज़ दे गए हैं

तिरंगा रखना खुद से ऊँचा बस इतना फर्ज दे गए हैं,

भारतीय सेना के होते कोई इसकी तरफ आँख उठा कर भी देखे

बताओ इतना किसी में दम है क्या

जनाब नसीब समझो अपना

हिन्दुस्तान में जन्मे हो किसी रहमत से कम है क्या। । ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy