मेरा भारत महान है
मेरा भारत महान है
जहां देश भी परिवार है
जहां धरती बी आधार है
जहां इंसानों में प्यार है
जहां मां ममता की झोली है
जहां वीरों ने देश के लिए खाई गोली है
जहां भाई भाई यार है
जहां नदियाँ एहसास है
जहां मन उनका आकाश है
जहां वीरों ने दिए बलिदान है
जहां मां ओ ने गवाए लाल है
जहां की सोच एक इतिहास है
जहां का सूरज भी उम्मीद है
ऐसा भारत महान है।
