STORYMIRROR

Indu Karamunge

Others

3  

Indu Karamunge

Others

साथ साथ चलेंगे हम

साथ साथ चलेंगे हम

1 min
213


कुल जाति धर्म जैसे

शब्दों को गाड़ो जमीन में

तब जाकर भारत को

असली गणतंत्र आएगा।


इसीलिए हम सब को

एक कदम पर चलना होगा

बड़ा छोटा इन बातों को

अपने कदमों में दबाना होगा।


समानता ही भारत है

इन बातों को हमे फिर से जगाना होगा

अपने मन में भारत के लिए

समान भाव लाना होगा।


मिलकर हम सब भारतवासी

सच्चे कदमों पर चलेंगे

बुरे कदमो से ना मिलेंगे

साथ साथ हम चलेंगे।


हाथ में लेकर हाथ अपना

साथ साथ निभाएंगे

खुशियां हो या गम आए

हम सब, हम रहेंगे।


नाम है हमारा भारतवासी

पैदा नहीं हुई हमें नाश करने वाली ज्योति

क्योंकि अंगारे भी डर जाते हैं

भारत का नाम सुनकर।


डरने की हमें बात नहीं है

झुकने का स्वभाव नहीं है

खुशी-खुशी सबको रख कर

अपना मन भर लेते हैं।


क्योंकि हम खास हैं

सच्चा रास्ता फरजाना हमारा ध्यास है

अच्छे कामों का किया हमने अभ्यास है,

बुराई को हम समझते बकवास है।


हम सबका एक दूसरे पर विश्वास है

इसीलिए भारत का इतना बड़ा इतिहास है

इसीलिए भारत का इतना बड़ा इतिहास है।।









Rate this content
Log in