गुरु
गुरु
आसमान जितना साहसी गुरु है
चाँद जैसी चमक गुरु है
फूल जितनी खुशबू गुरु है
पानी जैसी प्यास गुरु है
पेड़ जितनी महक गुरु है
फल जैसा मिठास गुरु है
आज मेरा विश्वास गुरु है
कल मेरा इतिहास गुरु हो
अध्यापक ,गुरु, भगवान, जैसे कई नामों से हम इन्हें बुलाते हैं। हमारी जिंदगी आज इस मोड़ पर खड़ी है उसका कारण एक गुरु है। आज हम इतिहास बना रहे हैं और हम कामयाबी की सीढ़ियों पर चल रहे हैं इसका कारण भी गुरु है। यह गुरु ही किसी को डॉक्टर बना सकता है किसी को कलेक्टर बना सकता है किसी को पुलिस बना सकता है किसी को समाज सेवक बना सकता है तो किसी को सज्जन बना सकता है तू किसी को अन्नदाता बना सकता है ।बड़ा महत्व है गुरु का क्योंकि गुरु के बिना शिष्य की निर्मिती और शिक्षा की निर्मिती नहीं हो पाती थी।माँ ममता की प्रतिमूर्ति है औरमाँ अपने बच्चों से बेइंतहा प्यार करती है यह बात हमें गुरु की वजह से पता चलती है हमारीमाँ कोमाँ शब्द से हम बुला सकते हैं यह बात तक हमें गुरु सिखाते। हमारी छोटी छोटी उंगली पकड़ कर हमें बड़े-बड़े रास्तों पर जाने के लिए एक सीडी की तरह हमें ऊपर चढ़ाते हैं ।गुरु ही एक ऐसे इंसान हैं जो एक आदमी की सफलता करने में सबसे बड़ा हकदार माने जाते हैं। क्योंकि गुरु ना हो तो कोई इंसान सफल नहीं हो सकता हर एक इंसान को मार्गदर्शन करने के लिए गुरु आवश्यक है । गुरु के रूप में हमारी जीवन मेंमाँ हो या पिता हो या बड़े भाई हो या बड़ी बहन या छोटी बहन या छोटा भाई जो हमें अच्छा और सच्चा मार्ग दिखा कर हमारी मंजिल तक पहुंचने में हमारी मदद करें वह हमारे लिए गुरु ही है। संसार हम किसी तरह के भी किए हुए पूरे एहसान को चाहे तो चुका सकते हैं पर गुरु दक्षिणा एक ऐसा एहसान हैं जिससे कि हम जितनी चाहे जन्म ले पर भी नहीं चुका सकते। इसी प्रवृत्ति का नाम है गुरु। आज हर एक व्यक्ति की प्रगति का कारण उसके विकास के प्रयास का कारण भी गुरु है सच कह तो हर एक देश का विदेश का पूरे प्रपंच का पूरी सृष्टि का जो इतिहास है वह भी एक गुरु की वजह से ही है क्योंकि अगर गुरु नहीं होता तो कहीं बातें हमें नहीं पता चलते और हम अपना इतिहास बना नहीं सकते यह बात तक सत्य है की इतिहास का अर्थ भी हमें गुरु ही बताते हैं ।इतिहास क्या है कैसे होता है यह सब बातें हमें गुरु से ही पता चलती है इसीलिए मेरे लिए संसार में सबसे बड़े स्थान पर गुरु को रखा जाता है क्योंकि उन्हीं की वजह से आज मैंने पूरे संसार में चलना सिखा है उनकी हर एक पढ़ाई मेरी हर एक मुसीबत को दूर करने की एक जादू की छड़ी सी बन गई है। एक गुरु अपने शिष्य को कभी भी हारते हुए नहीं देख सकता क्योंकि गुरु को तभी सुकून मिलता है जब उसका शिष्य पूरे समाज में नाम कमाए। इतना बड़ा दिल और किसीका हो सकता है एकमाँ को छोड़कर। इसीलिए मैं कहती हूँ गुरु ही हमारे कल का इतिहास है गुरु ही हमारे आज का भी इतिहास है और गुरु ही मेरे अब का भी इतिहास रहेंगे ।
