मेरा हिंदुस्तान
मेरा हिंदुस्तान
जहां ख़ुशियाँ रहती है
जहां हँसी समाती है
जहां नदिया बहती है
जहां प्रेम उगता है
जहां क्रोध दबता है
जहां इंसानियत आती है
जहां सच्चाई कदम चूमती है
जहां बुराई उल्टे पैर चलने
लगती है
हम उस पवित्र देश में रहते हैं
जिस देश को भारत कहते हैं।।
