STORYMIRROR

Indu Karamunge

Others

3  

Indu Karamunge

Others

हमारी मां हमारा जीवन

हमारी मां हमारा जीवन

1 min
319

फूल हमें खुशबू देते हैं

फल हमारी भूख मिटाते हैं

नाव हमारा सफर कराता है

गांव हमारा जीवन बस आता है


दोस्त हमें मंजिल बताते हैं

पापा हमें जिंदगी दिखाते

मां हमारे लिए ए सब कुछ लाती


क्योंकि मांअपनी अनमोल होती है

क्योंकि मां इतनी अमूल्य होती है

क्योंकि मां ए जीवन होती हैं।


Rate this content
Log in