मेहनत सफलता की कुंजी
मेहनत सफलता की कुंजी
मेहनत निरोगी बनाती है जिंदगी।
अवसाद भी पास नहीं फटकता।
मेहनतकश होता जो मानव, उसका कोई काम भी नहीं रुकता।
जो केवल काम का ध्यान करें,
मन में ना अभिमान धरे।
खाली बैठना जिस की आदत नहीं।
मानसिक हो या शारीरिक
कोई रोग उसके पास फटकता ही नहीं।
सूरज की किरणों को देखकर जो सूर्य नमस्कार करें
निरोगी रहे काया
और मन में खुशियों का संचार करें।
मेहनत सफलता की कुंजी है।
मेहनतकश कभी मानता ना हार है।
प्रत्येक क्षेत्र में सफलता
उसके गले में जरूर डालती एक दिन हार है।
