STORYMIRROR

Dr. Chanchal Chauhan

Fantasy Others

3  

Dr. Chanchal Chauhan

Fantasy Others

मौसम

मौसम

1 min
131

मौसम का रुख जब भी बदलता है

तब प्रकृति का हर रंग बदलता है

 हर मौसम अपनी कहानी खुद रचता है

जैसे बारिश का मौसम

 हर पल कुछ बहुत कहता है

 मानसून के आने से

 खिल जाते हैं पेड़ पौधे भी

 सावन के मौसम का आगाज बनाता है

 हर लमहे को खास बनता है

 सर्वत्र हरियाली ही नजर आती है

 बदलते मौसम की याद सुहानी बसंत है

फिर पतझड़ का आगमन दुखद है

 उसी तरह जीवन में सुख

और सुख के बाद दुख है

जिंदगी का आधार भी मौसम है और

जिंदगी भी मौसम की तरह बदलती है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy