STORYMIRROR

Bawa बैरागी

Abstract Romance Inspirational

4  

Bawa बैरागी

Abstract Romance Inspirational

मौसम

मौसम

1 min
375

जुर्म आंखों का और दिल हुआ सौदाई 

कितने पतझड़ को समेटे तो बहार आई 


इश्क़ की बात हे और ये आलमे रानाई 

नाम का नाम हे, रुसवाई की रुसवाई 


कौन कहता हे अकेला हे सफर मेरा 

साथ अक्सर मेरे चलती हे मेरी तन्हाई 


बेसबब युं ही बरसते नहीं सहराओं में 

मस्लेहत हे कोई या बादलों की बिनाई 


कोई बैरागी की खामोश दुआओं जैसी  

उसके लहजे से महकती हुई नरमाई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract