STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Abstract

4  

Gurudeen Verma

Abstract

तुमसे अगर प्यार सच्चा न होता

तुमसे अगर प्यार सच्चा न होता

1 min
406



कर देता नाम बदनाम तुम्हारा, तुमसे अगर प्यार सच्चा न होता।

कर देता तुमको बर्बाद हाँ मैं, मेरा दिल अगर अच्छा न होता।।

कर देता नाम बदनाम-------------------।।


बताया तो होता खता मेरी क्या है, विश्वास तुमने मेरा जो तोड़ा।

कर देता बेकदर तुमको हाँ मैं, खयाल अगर मेरा अच्छा न होता।।

कर देता नाम बदनाम-------------------।।


बतायेगा यह तो कल वक़्त सबको,अमर नाम किसका होगा कितना।

भर देता तेरी आँखों में ऑंसू , सफर अगर मेरा अच्छा न होता।।

कर देता नाम बदनाम-------------------।।


इसको समझ मत कमजोरी मेरी, झुकाया है सिर जो तुमको मैंने।

भर देता दामन काँटों से तेरा,मतलब अगर मेरा अच्छा न होता।।

कर देता नाम बदनाम------------------।।


मुझको नहीं गम कुछ भी इसका, कि मैं तुमको पा नहीं सका।

अच्छा हुआ हम जुदा हो गए, मकसद तेरा वरना अच्छा न होता।।

कर देता नाम बदनाम-------------------।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract