बे-सबब
बे-सबब


दायरा तोड़ने वाले ज़हन, आम नहीं होते
एहसासके रिश्तों के, कोई नाम नहीं होते
हौसलों को ज़िंदा रखना, बड़ा जरूरी है
सिर्फ उम्मीद पर तो, कोई काम नहीं होते
कोशिशें तुम लाख करो, गिराने की मगर
अच्छे लोगों के बुरे कभी अंजाम नहीं होते
पैसोंके साथ थोडी सी इज़्ज़त जो कमा लेते
बिगड़े रईस बेवजह युं बदनाम नहीं होते
तेरी गली से बावा, बचकर गुज़र जो जाते
इतनी सदीद यादोंके, कोहराम नहीं होते