STORYMIRROR

mridula verma

Inspirational

4  

mridula verma

Inspirational

पिता

पिता

1 min
255

पिता है धरती पर वट वृक्ष

जो हमको शीतल छाँव देते है

जीवन की सारी तपिश को

पल भर में हर लेते है।।


हमारी छोटी बड़ी खुशियों को

वो पल भर में पूरी कर देते है

हम देखते हैं जो सपने

उनमें वो रंग भर देते हैं।।


बच्चों की खातिर पिता दिन रात 

कड़ी मेहनत करते है।

बच्चों के लिए अपनी खुशियों

को दरकिनार करते है।।


पिता जैसा सारे जहान में 

नहीं कोई और होता है

धरती पर ईश्वर का अवतार

हमारे पिता ही होते हैं।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational