स्वतन्त्रता दिवस
स्वतन्त्रता दिवस
आजादी के रंग में हम
कुछ इस तरह रंग जायेंगे
जब तक है धरा पर जीवन
शहीदों के तराने गायेंगे।।
वीरों ने दी अपनी कुर्बानी
तब आजादी आयी
देश की फिजाओं में फिर
अमन चैन की खुशबू छायी
मिली हमें जो आजादी
हर फर्ज हम अपना निभायेंगे
अपने लहू का हर एक कतरा
देश पर निछावर कर जायेंगे।।
हर धर्म के लोग मिलकर
अखण्ड भारत बनाएंगे।
भारत वासी हम सब एक
वसुधैव कुटुंबकम का भाव जगाएंगे।।