STORYMIRROR

मानव सिंह राणा 'सुओम'

Abstract

4  

मानव सिंह राणा 'सुओम'

Abstract

आस्तीन के साँप

आस्तीन के साँप

1 min
385

ये जो आस्तीन के साँप हमने पाले हैं।

हमें ही डस चुके हैं कुछ डसने वाले हैं।


जिनको समझा था रौशनी करने वाला।

हमारे घर में वही अंधेरा करने वाले है।


छलनी कर गए वही मेरी पीठ अक्सर।

जिनको समझा था अपने प्यार वाले हैं।


जिनसे की मरहम लगाने की उम्मीद।

जख्म उनके ही अभी तक हमने पाले हैं।


प्यार करते हैं अभी भी दिल से हमें।

दिखावा है उनका स्वार्थ बड़े वाले हैं


'सुओम' सोचता है एक बात तन्हाई में।

कितने लोग हैं जो सच्चे प्यार वाले हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract