STORYMIRROR

Manoj Kumar

Romance Thriller

4  

Manoj Kumar

Romance Thriller

मैं तुमसे प्यार करता हूँ

मैं तुमसे प्यार करता हूँ

1 min
283

चल रही है ये साँसें तेरे नाम से

धड़कनों में दुआएँ है आराम से

लग के चलता हूँ जब तुझे देखके

कह रही है सदाए अंजाम से

क्या कहूँ मै तुम्हें जो डरता हूँ...


मैं तुमसे प्यार करता हूँ

मैं तुमपे ही मरता हूँ

मैं तुमसे प्यार करता हूँ......


आँखों में आ गए तेरे ख़्वाब जो

लगके गले में उससे रो दिया... 2

तू है पलकों तले इक सहमी हुईं

तुममें ही होकर दिल खो दिया...

ये कैसा राबता हैं तुझी से

जो मैं पाने की आंहे भरता हूँ....


मैं तुमसे प्यार करता हूँ

मैं तुमपे ही मरता हूँ....

मैं तुमसे प्यार करता हूँ.....


है खलिश अब मेरे दिल में दबी

जो कल थी जिदे वो आज भी है2 


कैसे सोऊँ मैं टूटे दिल को लिए....

लगता है कोई इक राज़ भी है

तूने न समझे ये दिल मेरा...

मैं फिर भी तुमको चाहता हूँ


मैं तुमसे प्यार करता हूँ

मैं तुमपे ही मरता हूँ

मैं तुमसे प्यार करता हूँ....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance