मैं तुमसे प्यार करता हूँ
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
चल रही है ये साँसें तेरे नाम से
धड़कनों में दुआएँ है आराम से
लग के चलता हूँ जब तुझे देखके
कह रही है सदाए अंजाम से
क्या कहूँ मै तुम्हें जो डरता हूँ...
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
मैं तुमपे ही मरता हूँ
मैं तुमसे प्यार करता हूँ......
आँखों में आ गए तेरे ख़्वाब जो
लगके गले में उससे रो दिया... 2
तू है पलकों तले इक सहमी हुईं
तुममें ही होकर दिल खो दिया...
ये कैसा राबता हैं तुझी से
जो मैं पाने की आंहे भरता हूँ....
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
मैं तुमपे ही मरता हूँ....
मैं तुमसे प्यार करता हूँ.....
है खलिश अब मेरे दिल में दबी
जो कल थी जिदे वो आज भी है2
कैसे सोऊँ मैं टूटे दिल को लिए....
लगता है कोई इक राज़ भी है
तूने न समझे ये दिल मेरा...
मैं फिर भी तुमको चाहता हूँ
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
मैं तुमपे ही मरता हूँ
मैं तुमसे प्यार करता हूँ....

