मैं राही संघर्ष का
मैं राही संघर्ष का
मैं राही संघर्ष का
लक्ष्य एक दिन पा जाऊंगा।
जिसने आज दिया साथ मेरा
जीवन भर भूल उन्हें ना पाऊंगा।
छोड़ गए जो साथ डगर में,
धन्यवाद उन्हें भी कर जाऊंगा।
उनके कारण ही तो एक दिन सफल मैं होने पाऊंगा।
उनसे शिकायत मुझे कोई नहीं।
उनका मुझ पर विश्वास था ही नहीं।
मुझको खुद पर पूर्ण विश्वास है।
केवल परमात्मा से ही लगाई आस है।
अब जब परमात्मा मेरे साथ है।
फिर भला डर की क्या बात है?
संघर्षरत दिखता हूं भले ही आज तुम्हें।
लेकिन सफलता बेहद पास है।
