STORYMIRROR

ऋता शेखर 'मधु'(Rita)

Drama

3  

ऋता शेखर 'मधु'(Rita)

Drama

मैं हूँ एक नदी चंचल सी

मैं हूँ एक नदी चंचल सी

1 min
262

मैं हूँ एक नदी चंचल सी

हरि के द्वार से आई हूँ

कठिन परिश्रम और तपोबल

भागीरथ से पाई हूँ।


अम्बर से उतरी अवनि पर

वेगों से बूँदें लहरायीं

अपनी चंचल धारा लेकर

शिव की जटा में जा समायी

हौले से जब देव ने छोड़ा।


फेनिल दुग्ध धवल सरिता हुई

श्वेत चाँदनी में तट चमका

नेह बाँट मैं पुण्य सलिला हुई

स्थिर चाल से करूँ यात्रा।


जाह्नवी मन्दाकिनी बनी

गोद भरूँ और माँग सजाऊँ

परिणीताओं की सुहासिनी बनी

मंजिल तय किया जब अपना।


यादों से पट गयी थी राहें

एकाकार मुझे करने को

जलधि की खुली थी बाहें

दिल में एक तूफान लिए।


अब भी मैं हहराती हूँ

हर पूनम में चँदा के संग

जी भरकर बतियाती हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama