STORYMIRROR

Shruti Bawankar

Inspirational Others

4  

Shruti Bawankar

Inspirational Others

मैं ऐसी ही हूँ

मैं ऐसी ही हूँ

2 mins
439

छोटी छोटी बातों पे रो देती हूँ

जरा जरा सी बातों से आहत होती हूँ

तुम्हें खोने के डर से घबरा जाती हूँ

गर गुस्सा करो तो खुद को सहमा पाती हूँ

हाँ मैं ऐसी ही हूँ

कभी अनजाने डर से घिरती हूँ

ना जाने क्यूँ अंदर ही अंदर टूटती हूँ

बन्द दरवाजों के पीछे सिसकती हूँ

लम्हा-लम्हा, थोड़ा-थोड़ा पिघलती हूँ

हाँ मैं ऐसी ही हूँ

पता है उम्र ढलती जा रही है

पर बचपन कि अठखेलियों में खो जाती हूँ

यूँ तो बड़ों सा बर्ताव करने की कोशिश करती हूँ

पर बच्चों के साथ बच्ची बन जाती हूँ

हाँ मैं ऐसी ही हूँ

कभी-कभार अपनों से ही धोखा खाती हूँ

अपनों के ही बुने जाल में फंस जाती हूँ

ना-ना इसमें उनकी कोई खता नहीं

उनपे आँख मूंद के मैं विश्वास जो करती हूँ

हाँ मैं ऐसी ही हूँ

कभी आजाद परिंदों सी उड़ान भरती हूँ

अपने ही खयालों में मस्त रहती हूँ

कुछ कर दिखाने के ख्वाब देखती हूँ

आसमान छू लेने के सपने बुनती हूँ

हाँ मैं ऐसी ही हूँ

कभी अपनी तकदीर पर इतराती हूँ

कभी उसी तकदीर को कोसती हूँ

कभी आत्मविश्वास से भर जाती हूँ

कभी खुद को हारा हुआ पाती हूँ

हाँ मैं ऐसी ही हूँ

बिना कोई मतलब के सबको प्यार बाँटती हूँ

अपनों पर ममता की बौछार करती हूँ

बदले में कुछ नहीं माँगती मैं

बस सबसे थोड़ा सा प्यार चाहती हूँ

हाँ मैं ऐसी ही हूँ



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational