STORYMIRROR

Lakshman Jha

Tragedy

2  

Lakshman Jha

Tragedy

मासूमों पर कहर

मासूमों पर कहर

1 min
520


यह आतंकवादी

मनुष्य हैं या दैत्य ?

चलो हम मान भी ले

संघर्ष तुम्हारा शासकों से है,


तुम अपनी दुनिया

बसाना चाहते हो

प्रतिशोध की आग

तुम्हारे तन बदन में फैली है,


बंदूकों की नोक पर

सबको नचाना चाहते हो !


पर हमारे मासूम बच्चों ने

तुम्हारा क्या बिगाड़ा ?

बच्चे तो मासूम हैं ....


है नहीं आभास उनको

उनका फिर क्या दोष है ?

उनके सपने नष्ट करके

तुम नहीं कुछ कर सकोगे,


पाप करके इस जहाँ में

तुम नहीं फूलो फलोंगे ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy