Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Asha Pandey

Drama

5.0  

Asha Pandey

Drama

माँ

माँ

1 min
7.0K


मैं भटक-भटककर

तलाशती हूँ थोड़ी धूप थोड़ी छाँव

थोड़ी जमीन खड़े रहने लिए

जो माँ के जाने के बाद

मुझे नहीं मिलती |


दूर-दूर तक नहीं दिखाई पड़ती कोई चिड़िया

जो माँ के श्राद्ध के दूसरे दिन

चूल्हे की राख में बनी थी

सबने कहा था,

माँ चिड़ियाँ बनेंगी अगले जन्म में |


मैं चश्मा संभाली हूँ

बिलकुल माँ की तरह

और खोजती हूँ चिड़िया

किंतु आईने पढ़ते हैं माँ की परछाईं

मेरे चेहरे पर |


माँ कहीं नहीं जाती

बच्चों को छोड़कर

समा जाती हैं उनके भीतर

जैसे मेरे भीतर समा गई हैं

मैं बन रही हूँ

धीरे-धीरे माँ - जैसी

चिड़ियों को खोजते – खोजते |









Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama