STORYMIRROR

Ramesh Yadav

Children

3  

Ramesh Yadav

Children

मां ईश्वर का रूप हो तुम

मां ईश्वर का रूप हो तुम

1 min
26.3K


सृष्टि का प्रारूप हो तुम

मां ईश्वर का रूप हो तुम

ममता का सागर हो तुम

समता की गागर हो तुम

सरल सहज सुरूप हो तुम

मां ईश्वर का रूप हो तुम

संस्कारों की ज्योति जलाती

जीवन का आधार सजाती

ऐसी अजब अनूप हो तुम

मां ईश्वर का रूप हो तुम

शिला तराश शिल्प गढ़ देती

मिट्टी को कंचन कर देती

मां ब्रम्हांड स्वरूप हो तुम

मां ईश्वर का रूप हो तुम

है अनंत उपकार तुम्हारे

है अनंत ऋण भार तुम्हारे

सब तीर्थों का भूप हो तुम

मां ईश्वर का रूप हो तुम

जीवन में तुम राह दिखाती

हर दुख को तुम दूर भगाती

स्नेह -सुधा का रूप हो तुम

मां ईश्वर का रूप हो तुम

सबको सुख पहुंचाती तुम

जननी, गौ माता कहलाती तुम

जग में त्याग स्वरूप हो तुम

मां ईश्वर का रूप हो तुम

सागर की गहराई हो तुम

अंबर की ऊंचाई हो तुम

शक्तियों में शत-रूप हो तुम

मां ईश्वर का रूप हो तुम


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children