आजादी
आजादी
आजादी की उड़ान हम जरूर भरेंगे,
हम नहीं किसी से डरेंगे।
स्वतंत्र रहकर जीना सिखाएंगे
दूसरों को भी उड़ना सिखाएंगे।
मन करता है
आसमान में उड़ती जाऊं,
न्यारा सच्चा नाम कमाओ।
ना रोके कोई मुझे,
ना मैं रोके किसी को,
अपनी सफलता की सीढ़ी को,
चढ़ने दो मुझको।
भगवान से प्रार्थना करूं,
ना मुझे डर ना सिखाना,
लड़ाई की जगह,
सब में प्रेम बढ़ाना।
