बच्चों के लिए कुछ खास बातें
बच्चों के लिए कुछ खास बातें
बच्चों सुनो आज मेरी ये खास बात,
सदैव देना सच का ही साथ।
कभी किसी को मत देना धोखा,
पकड़े जाने पर मिलेगी जरूर सजा।
जीवन में ना कभी खाना मात, और ना कभी डरना,
डटकर हमेशा बुराई का करना सामना।
पहले था इंसान चलता पैदल,
फिर सबसे पहले आया पहिया।
फिर आई मोटर और रेलगाड़ी,
इंसान ने की तरक्की,ना बाज़ी कोई हारी।
सदैव अपने भाई-बहनों से करना खूब प्यार,
थोड़ा बहुत लड़ना भी है अगर तो चलेगा यार।
चार दिन की चांदनी और फिर अंधेरी रात,
कर लो मुठ्ठी में दुनिया देकर सच का साथ।
माना छा जायेगा फिर से अगर अंधेरा,
ना नजर आयेगा सुख रुपी चांद और तारा।
रखना याद रात के बाद दिन भी निकलता,
फैलेगा फिर सफलता रुपी उजियारा।