STORYMIRROR

Sumit Malhotra

Children

4  

Sumit Malhotra

Children

बच्चों के लिए कुछ खास बातें

बच्चों के लिए कुछ खास बातें

1 min
73



बच्चों सुनो आज मेरी ये खास बात,

सदैव देना सच का ही साथ।


कभी किसी को मत देना धोखा,

पकड़े जाने पर मिलेगी जरूर सजा‌।


जीवन में ना कभी खाना मात, और ना कभी डरना,

डटकर हमेशा बुराई का करना सामना‌।


पहले था इंसान चलता पैदल,

फिर सबसे पहले आया पहिया।


फिर आई मोटर और रेलगाड़ी,

इंसान ने की तरक्की,ना बाज़ी कोई हारी।


सदैव अपने भाई-बहनों से करना खूब प्यार,

थोड़ा बहुत लड़ना भी है अगर तो चलेगा यार।


चार दिन की चांदनी और फिर अंधेरी रात,

कर लो मुठ्ठी में दुनिया देकर सच का साथ।


माना छा जायेगा फिर से अगर अंधेरा,

ना नजर आयेगा सुख रुपी चांद और तारा।


रखना याद रात के बाद दिन भी निकलता,

फैलेगा फिर सफलता रुपी उजियारा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children