STORYMIRROR

Manisha Kanthaliya

Tragedy Children

4  

Manisha Kanthaliya

Tragedy Children

छोटू

छोटू

1 min
105

वो कॉलेज के रास्ते पर रोज़ मिलता है

मेरी तरफ देख कर रोज़ मुस्कुराता है 

मैं उसे अक्सर नज़रअंदाज़ करती हूँ

पर वो ढींठ है बिलकुल नहीं मानता है


क्या मिलता है उसे मुझे यूँ ताकने में 

उसकी घूरती नज़रों से डर लगता है

लगता है स्कैनर है उसकी आँखों में

मेरे अंदर बाहर सब कुछ देख लेता है

हाँ वो ढींठ .....


कई बार सोचा शिकायत कर दूँ 

कॉलेज में प्रिंसिपल को बता दूँ

या पुलिस में रिपोर्ट लिखवा दूँ

तब वो मुझे मासूम नज़र आता है

हाँ वो ढींठ .....


आपने क्या समझा कौन है वो

कोई आशिक जिस पर अब

मेरा दिल भी कहीं आने लगा है

कई बार ऐसे ही तो प्यार हो जाता है

हाँ वो ढींठ .....


हाँ मुझे उस पर प्यार आने लगा है

उसकी हालत पर तरस आने लगा है

टपरी वाला जब चिल्लाता है उस पर

मेरी आँखों से झरना बह निकलता है

हाँ वो ढींठ .....


उसकी आँखे मुझसे शायद यही पूछती है

क्या मैं भी कभी पढ़ाई कर पाऊँगा

तुम्हारी तरह कॉलेज क्या जा पाऊँगा

वो बस हॅंस के सब को चाय पहुँचता है

हाँ वो ढींठ .....


और ये सवाल करते हैं परेशां बहुत मुझे

इस छोटी उम्र में वो बड़ा बोझ उठता है

कहने को तो वो भी देश का भविष्य है

पर वो अपने घर का वर्तमान संभालता है

तभी तो ढींठ .....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy