माँ तेरी याद बहुत आती है
माँ तेरी याद बहुत आती है
जब बाहर से आती हूँ
जब थक कर जाती हूँ,
जब प्यास लगती हैं
माँ तेरी याद बहुत आती हैं
माँ तेरी याद बहुत आती हैं
जब अपने मुझसे रूठते हैं
जब बीमार मैं पड़ती हू,
जब खाना फीका लगता हैं
माँ तब तेरी याद बहुत आती हैं
माँ तेरी याद बहुत आती हैं
जब सुबह सूरज मुझे जगाता हैं
जब कोई किसी को माँ कहकर बुलाता हैं,
जब कोई लोरी गाता हैं
माँ तब तेरी याद बहुत आती हैं
माँ तेरी याद बहुत आती हैं।