जन्मदिन की दुआएँ लाया हूँ
जन्मदिन की दुआएँ लाया हूँ
नन्ही सी कली मेरी लाडली , मुस्कान चेहरे पे ले आई हो,
जब से आई हो इस आँगन में, जीवन मे बहार ले आई हो।
बिटिया नही तुम सांसें हो मेरी, मेरे जीवन की परछाई हो,
खुशियों से महके जीवन तेरा,जन्मदिन की बहुत बधाई हो।
फूलों सा सुंगधित जीवन हो, तारों सा चमकता जीवन हो,
चहके - महके चिड़िया मेरी सदा, ऐसा हमारा आँगन हो।
तोहफ़ा ख़ास तुम्हारे जन्मदिन पर, मैं तो दुआएँ लाया हूँ,
जीवन हो तुम्हारा खुशियों भरा, ऐसी कामनाये लाया हूँ।
बन खड़ाऊ नन्हे कदमों की,बाधा सह लु तेरे जीवनपथ की,
फलों फूलों खुश समृद्ध बनो,दुआ मांगू तेरे सलामत की।
खुशियां तुम मनाती रहो, सदा तुम खिलखिलाती रहो,
कामयाबियों मिले,लम्बी उम्र मिले,सदा तुम मुस्कराती रहो।
खुशियाँ रूपी दरिया में ही, आपकी जीवन-कश्ती हो,
सदा वही स्पर्श करे, जिस हवा में खुशबू बसती हो।
सलामत रहे मेरी लाडली ताउम्र, ऐसी दुआएँ लाया हूं,
घर-आँगन गुलज़ार रहे सदा, ऐसी कामनायें लाया हूँ।
तोहफ़ा ख़ास तुम्हारे जन्मदिन पर, मैं तो दुआएँ लाया हूँ।