STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Romance

3  

Bhavna Thaker

Romance

लफ़्ज़ मेरे लौट आए

लफ़्ज़ मेरे लौट आए

1 min
231

जलते ज्वालामुखी से दिल के भीतर लफ़्ज़ो ने अंगड़ाई ली है.!


 सुनो मुझे कुछ कहना है


मैं तुम्हारी प्यास के लिए 

नदियाँ सी बहती रही 

हर अवरोध को उखाड़ फैंका.!

 

क्यूँ कभी तुम अपनी सीमा नहीं लाँघते 

तुम खारा दरिया ही रहे.!


तट से परे बह कर देखो 

बाँहे फैलाकर थाम लो 

समर्पित बेकल बहती नदी को.!


मिज़ाज ए मौसम है जवाँ 

सराबोर उफ़ान है

ना थामा तो सूख ही जाऊँगी,

क्या पता अगले मौसम सूखा हो.!


मुझे अपनी आदत बनाकर देखो शिद्दत की इन्तेहाँ जान जाओगे, 

चाहत का आबशार पाओगे 

साहिल का दामन छोड़ सीमा को लाँघ कर,

खुद दौड़े आओगे 


   

आज भी कुछ सुना नहीं 

बेबस,लाचार

लफ़्ज़ मेरे लौट आए।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance