लोगो का कहना हैं,कहने देते हैं
लोगो का कहना हैं,कहने देते हैं
लोगों का कहना है, कहने देते हैं,
उनका ही तो सोच है, सोचने देते हैं।
बीमारियाँ फैलाएं, तुम्हारा करतब बताकर,
फिर चारो और निंदा होगी, तुम्हारे नाम के।
लेकिन तुम अपना कान बंद रखना,
जो तुम नहीं किए हों वो भी बताएंगे,
जो तुम नहीं हो वो भी दिखाएंगे,
अपना दिमाग सही रखना, यह तुम्हारा काम हैं,
ना घबराकर डटे रहना, तुम्हारा काम है,
लोगों का कहना है, कहने देते हैं,
उनकी ही तो सोच है, सोचने देते हैं।