लिपस्टिक
लिपस्टिक
मैं जबसे तुमसे मिली हूँ
अपने संग लिपस्टिक रखने लगी हूं
वही तो एक निशानी बची है
जो तुमने दिया था दर्दे गुलाब के साथ
तेरी यादों में जब जब मैं खोती हूं
लिपस्टिक लगा लेती हूं
और सूर्ख लाल लबों को
अश्रुमय आंखों से निहारती हूं
कितना बेवकूफी भरा काम है
लिपस्टिक लगा कर
घंटों निहारना खुद को आईने में
और बेवजह मुस्कुराना
पागलों की तरह अकेले में
जब तुम मेरी तरफ देखते थे
संजीदगी से
जैसे कि तुम मेरी ही आँखों में
मेरी छवि देख रहे थे
और मेरे बदले शरमा जाना तेरा
कुछ अजीब सी लगती थी
कितना कष्टकारी था वह लफ्ज
जब तुमने जाते जाते
कहा था खुदा हाफ़िज़
और रोती रही थी मैं रात भर
डिक्सनरी में देख कर
खुदा हाफ़िज़ का अर्थ
मैं जबसे तुझसे मिली हूं
अपने संग लिपस्टिक रखने लगी हूं
फिर कोई अपने बिछड़ न जाए
एक डिक्सनरी रखने लगी हूं

