STORYMIRROR

Rajeshwar Mandal

Romance

4  

Rajeshwar Mandal

Romance

लिपस्टिक

लिपस्टिक

1 min
316

 मैं जबसे तुमसे मिली हूँ

 अपने संग लिपस्टिक रखने लगी हूं

 वही तो एक निशानी बची है 

 जो तुमने दिया था दर्दे गुलाब के साथ


 तेरी यादों में जब जब मैं खोती हूं

 लिपस्टिक लगा लेती हूं

 और सूर्ख लाल लबों को

 अश्रुमय आंखों से निहारती हूं 


 कितना बेवकूफी भरा काम है

 लिपस्टिक लगा कर

 घंटों निहारना खुद को आईने में

 और बेवजह मुस्कुराना 

 पागलों की तरह अकेले में


 जब तुम मेरी तरफ देखते थे

 संजीदगी से

 जैसे कि तुम मेरी ही आँखों में 

 मेरी छवि देख रहे थे

 और मेरे बदले शरमा जाना तेरा

 कुछ अजीब सी लगती थी

 

 कितना कष्टकारी था वह लफ्ज

 जब तुमने जाते जाते

 कहा था खुदा हाफ़िज़ 

 और रोती रही थी मैं रात भर

 डिक्सनरी में देख कर

 खुदा हाफ़िज़ का अर्थ


 मैं जबसे तुझसे मिली हूं

 अपने संग लिपस्टिक रखने लगी हूं

 फिर कोई अपने बिछड़ न जाए

 एक डिक्सनरी रखने लगी हूं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance