STORYMIRROR

S N Sharma

Abstract Inspirational

4  

S N Sharma

Abstract Inspirational

लेखकों से गुजारिश।

लेखकों से गुजारिश।

1 min
4

सनसनीखेज है कॉन्ट्रैक्ट मैरिज बिंदास लिखो।

सात हिस्से लिखो लिखते रहो, बकवास लिखो।

यह दुनिया सुनना चाहती है इश्क को चोरी चोरी।

इश्क की हर एक शर्त खोल दे वही बात लिखो।

हमें तो चाहिए कि भीड़ लोगों की पढ़े ले के मजे।

इसलिए झूठी सही मल्लिका से मुलाकात लिखो।

भूतों की बात और चुड़ैलों से की इश्क की गाथा।

मन घड़ंत मसालेदार नए इश्क के जज्बात लिखो।

अगर लिखना है तो चुन लो मधुर सी इरॉटिक स्टोरी।

लोग छुप छुप के पढ़ें ऐसी कोई चटोरी बात लिखो।

मेरी बातों का बुरा मानने से दोस्त भला क्या हासिल।

जिससे टी आर पी बढ़ती हो ऐसी कोई बात लिखो।

ध्यान इतना रहे मां-बाप और औलाद तेरी जब भी पढ़े

तेरी बेटी ना हो शर्मिंदा ए मेरे यार ऐसी बात लिखो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract