STORYMIRROR

क़लम-ए-अम्वाज kunu

Drama Crime Inspirational

4  

क़लम-ए-अम्वाज kunu

Drama Crime Inspirational

लड़का मतलब हवस नहीं होता

लड़का मतलब हवस नहीं होता

1 min
315

लड़के वैसे नहीं जैसा बताए जाते है

स्वतंत्र स्वतंत्र कह

जिम्मेदारीयों में उम्रभर जकड़ दिए जाते है 

रोते नहीं बस आंसू को दफना दिए जाते


हमें लड़का कह् मर्द कह 

बारूद के बिस्तर पे सुला दीए जाते

वैसे तो खूब निकलते 

केंडल जलाने स्त्री शोषण में 


क्या कभी किसी ने मरहम से

शब्द भी लिखे पुरुष के त्याग

भाई के पवित्रता और निश्छल पिता के प्रेम पे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama