लौट कर आने का वादा तो करो
लौट कर आने का वादा तो करो


कर लूँगी मैं प्रतीक्षा पर तुम भी इरादा तो करो
जा रहे हो तुम पर लौट आने का,वादा तो करो,
मत जाना सारी यादें छोड़ कर,मेरे ही दामन में
संग बिताए हर पल को आधा-आधा तो करो,
रह न पाओगे तुम भी मुझसे दूर ज्यादा दिन
यकीन मेरी बात पर खुद से ज्यादा तो करो,
महसूस न हो जुदाई कभी एक-दूसरे की,हमें
इसलिए खुद को कृष्ण औ' मुझे राधा तो करो,
अबके आना तुम ऐसे के फिर कभी न जाना
ज़िन्दगी से दूर बस अब,यह बाधा तो करो ।