STORYMIRROR

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Abstract Romance Inspirational

4  

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Abstract Romance Inspirational

प्यार ?

प्यार ?

1 min
372

सपनों में

हो जाता है

प्यार

कल्पनाओं में

हो जाता है

प्यार


एहसासों में

हो जाता है

प्यार

अनुभवों में

हो जाता है

प्यार

सर्वव्यापी है

प्यार


जहां न

होना होता है

वहां भी

हो जाता है

प्यार


आंखों के

रास्ते

दिल में

उतर आता है

प्यार


प्यार बिन

जगह का भी

हो ही जाता है

इसके होने में

चाहत का

कोई रोल नहीं

होता है


एक हीं झटके में

हो जाता है

प्यार

यह जहां ना

होना होता है

वहां भी

हो जाता है

प्यार


यह एक

पहेली है

जहां मन वहीं

हो जाता है

प्यार


बिन चाहे

और अनचाहे में भी

कब का

रूह में

समा जाता है

प्यार


अनजाने में भआई

हो जाता है

प्यार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract