STORYMIRROR

Sandip Kumar Singh

Romance

4  

Sandip Kumar Singh

Romance

ऐ मेरे हमसफ़र

ऐ मेरे हमसफ़र

1 min
317


तेरे श्रृंगारों में मैं ही तो बसता हूं,

तेरी हर अदाओं का मैं ही तो दिवाना हूं।

और कोई चेहरा ना पहचानू

तू ही तू चारों तरफ_

तू ही तू चारों तरफ।

तुम वो हो शायद तुम्हें पता नहीं है,

मगर मैं जानता हूं तुम मेरे लिए,

उस कलाकार की अद्भुत कृति हो।

जो मेरे लिए ही जमीं पर भेजी गई हो।

ऐ मेरे हमसफर तेरी सुन्दरता,

सागर की लहरों की तरह है।

जो मुझे भिगो कर,

तेरे सीने में छुपा देता है।

तुम चांद की चांदनी हो,

तुम पूनम की चांद हो।

तुम फूल गुलाब की हो,

और उस खुशबू में मैं,

भौड़ा बना तेरे ऊपर मंडराता हूं।

ऐ मेरे हमसफर तुम कायनात,

की एक ही रानी हो,

तुम ही तो मेरे लिए जन्नत हो।

ऐ मेरे हमसफर तुम प्रकृति की बहार हो,

सावन की घटा हो ।

जो मुझे अद्वितीय आनन्द देती हो,

तेरी कोमल अंग किसी मेनका की भांति मुझे आकर्षित करती है।

तेरी जादुई कोयली सी सुरीली आवाज सम्मोहित करती है।

ऐ मेरे हम सफर तुम मेरे जिन्दगी के साज हो_आवाज हो_दिन हो_रात हो,

जो तूं नहीं तो कुछ भी नहीं।

जैसे बिना तेल के दिया।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance