फिल्म
फिल्म
किसी फिल्म में तेरा नाम सुन ,ये दिल धड़क सा जाता है ,
फिर याद में तेरी खो सनम ,दिल को करार आता है।
अक्सर ये इश्क फिल्मों से सीखा ,क्या पता था हकीकत में हो जायेगा ,
इसकी कोई उम्र नहीं ....जब मिले कोई तब हो जाता है।
तुम बने किसी फिल्म के हीरो ,मैं किसी हीरोइन से कम नहीं ,
बस विलेन के आने पर .....मेरा दिल सहम सा जाता है।
सबकी नजरों से ये इश्क छुपा ,मैं आज भी नजर बंद रही ,
अपनी फिल्म है बस अपने लिए ,यही सोच ये दिल शर्माता है।

