STORYMIRROR

Deepti S

Inspirational Others Children

4  

Deepti S

Inspirational Others Children

क्यूँ टूटता जा रहा इंसान

क्यूँ टूटता जा रहा इंसान

1 min
316

हँसता खेलता बचपन थकता अब बस्ते का बोझ सम्भाल

हर उम्र में दिखता अब तो अंदर से टूटता इंसान


माँ बाप की उम्मीदों पर खरा उतरना इनको करे परेशान

कैसे मुँह दिखाओगे जग को जब न पा सकोगे मुक़ाम


यही सोच घबराता मन हुआ विफल तो घट जाएगी शान

फिर मन और दिल की बातें किसी से न कर पायें बयान


अंदर ही अंदर घुटता प्रतिपल सोच लेता छोड़ने को जहां

चल देता शून्य शिखर पर पीछे छोड़ हज़ारों सवाल यहाँ


नर हो न निराश करो मन को ज़िन्दगी जो दे उसको स्वीकारो

चार लोगों की बातें छोड़ घर के चार सदस्यों को पुकारो


कह दो खुल के मन की बात निकाल दो मन का ग़ुबार

पीड़ा को वो समझेंगे,करेंगे तुम्हें उसी रूप में स्वीकार


कोई न सही दोस्त तो ज़रूर समझेगा,अगर है सच्चा यार

जीवन सरलता से जियो तुम्हें भी हो जाएगा ज़िंदगी से प्यार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational