क्योंकि लड़के कभी रोते नहीं
क्योंकि लड़के कभी रोते नहीं
तुम लड़के हो कुछ भी कर सकते हो।
उठो, बढ़ो! तुम प्रारब्ध बदल सकते हो।
जैसे दिखते हो पर वैसा होते नहीं।
क्योंकि, लड़के कभी रोते नहीं।।
तुम अन्याय न करते न ही सहते हो।
तुम वैसा ही करते जैसा कहते हो।
ज़ुल्म के आगे नतमस्तक होते नहीं।
क्योंकि, लड़के कभी रोते नहीं।।
रोना तो कमजोरी की ही निशानी है।
और रुलाना औरों को बेईमानी है।
तुम कर्तव्य से विचलित होते नहीं।
क्योंकि, लड़के कभी रोते नहीं।।
संकट में तुम कभी नहीं घबराते हो।
हक़ के खातिर सबसे लड़ जाते हो।
कभी शत्रुता के बीज तुम बोते नहीं।
क्योंकि, लड़के कभी रोते नहीं।।
तुम पल भर में इतिहास बना देते हो।
हर दिन को तुम खास बना देते हो।
तुम ऐसे प्रहरी हो जो सोते नहीं।
क्योंकि, लड़के कभी रोते नहीं।।
तुम से राष्ट्र का ऐसा गहरा नाता है।
तुम ही तो कल के भाग्य-विधाता हो।
तुम खो जाओ पर गौरव खोते नहीं।
क्योंकि, लड़के कभी रोते नहीं।।
