STORYMIRROR

Mukesh Tihal

Action Inspirational

4  

Mukesh Tihal

Action Inspirational

क्योंकि दोस्ती का रंग होता है

क्योंकि दोस्ती का रंग होता है

1 min
288

शब्द नहीं की क्या लिखूं 

तेरी हैसियत है इतनी बड़ी 

मेरा यकीं तुझमें है सदा बसा 

तेरी नज़रों से मैंने देखा है जहां

ना चाहता हूँ कि हो ऐसा कोई लम्हा 

जिसमें मुझे मेरे यार का साथ ना मिला 

दुनिया का हर रिश्ता लगता है फीका 

क्योंकि दोस्ती का रंग होता है बड़ा गहरा 


ये अल्फ़ाज़ है सबसे बड़ा 

जिसमें डूबा है मेरा कारवां 

ऐसा कोई तराज़ू नहीं बना 

जो दोस्ती को तोल है सका 

खुशियों का रहता है पल वहां 

जो आँगन दोस्त से है महका 

ना होता कभी किसी दुःख का पहरा 

क्योंकि दोस्ती का रंग होता है बड़ा गहरा  


खुशनसीबों में होता है उनका चर्चा 

जो दोस्ती को देते है सबसे ऊँचा दर्जा 

मुश्किलें उनका कुछ ना बिगाड़ सकती 

जिन्हें मिलती है दोस्तों की अच्छी संगति 

कोई भी इस रिश्ते में हो सकता है यहां 

चाहे मम्मी - पापा - भाई - बहन हो लगता 

ना किसी धर्म से ये होता है कभी बंधा 

क्योंकि दोस्ती का रंग होता है बड़ा गहरा 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action