क्या हमें शायरी कहना चाहिए ?
क्या हमें शायरी कहना चाहिए ?
छोड़ गया वो तो क्या अब रोना चाहिए
तुम रुक क्यो गये, तुम्हें चलना चाहिए।
मानती हूँ सबको मन्जिल नहीं मिलती
तो क्या हमें ओढ़कर सोना चाहिए।
आधी रात में नींद नहीं आ रही हैं
तो क्या हमें घर से बाहर निकलना चाहिए।
पता है वो अब लौट कर नहीं आएगा
तो क्या अब हमें शायरी कहना चाहिए।
